इकरा इंग्लिश स्कूल और जूनियर कॉलेज ने ” स्पोर्ट्स डे” मनाया —-
इकरा इंग्लिश स्कूल अँड जूनियर कॉलेज की तरफ से ” स्पोर्ट्स डे ” शनिवार 14 दिसंबर 2024, सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक स्थल- रेलवे ग्राउंड भैय्या चौक के पास मुरारजी पेठ सोलापुर यहां पर रखा गया था इस प्रोग्राम के सदर मौलाना ताहेर बैग थे महिमने खुसूसी बलभरती हाईस्कूल के सेक्रेटरी शब्बीर शेख मौजूद थे प्रोग्राम की शुरुआत बैनर झंडा लेकर बच्चों ने मैदान में रूट मार्च किया इसके बाद बच्चों ने अलग-अलग एक्टिविटी पेश किया खेल की शुरुआत हुई बच्चों ने दौड़ लगाई इसमें पहला दूसरा तीसरा आए हुए बच्चों को मेहमानों के हाथों मेडल दिया गया इकरा इंग्लिश स्कूल के हेडमास्टर,सभी टीचर्स पेरेंट्स,बच्चे,नौजवान,बड़ी तादाद में मौजूद थे हमारे पत्रकार गफूर सौदागर इनकी रिपोर्ट.
Leave a Reply