सोलापुर शहर वाहतूक शाखा की बड़ी कार्रवाई.
फैंसी नंबर प्लेट और ट्राफिक के नियमों का उल्लंघन करने वाले साइलेंसर पर चला रोड रोलर …दर्शकों तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से फैंसी नंबर प्लेट और वाहतूक के नियमों को तोड़ने वाले साइलेंसरों पर रोड रोलर चल रहा है.. कई दिनों से ट्रैफिक पुलिस सोलापुर शहर के अन्य चौराहों पर जो लोग वाहतूक के नियमों का उल्लंघन कर गाड़ियां चलाते हैं ऐसी गाड़ियां जप्त कर उन पर कार्रवाई कर रही थी.. इस कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने गैर कानूनी साइलेंसर फैंसी नंबर प्लेट जप्त किए थे. सोमवार 16 सितंबर इन सभी साइलेंसर और फैंसी नंबर प्लेट पर वह तो शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त सुधीर खिडकर की उपस्थिती मे रोड रोलर चला कर साइलेंसर और फैंसी नंबर प्लेट नष्ट किये गये इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त सुधीर खिरडकर ने आवाहन किया है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी मैं आवाहन करता हूं कि लोग ट्रैफिक के नियम में रहकर गाड़ियां चलाएं
Leave a Reply