गुडलक सामाजिक संस्था शास्त्री नगर की तरफ से भव्य रक्तदान शिबिर —
गुडलक सामाजिक संस्था, शास्त्री नगर की तरफ से भव्य रक्तदान शिबीर का आयोजन किया गया जिसमें AIMIM पार्टी के शहर अध्यक्ष हाजी फारूक शब्दी इनकी मौजूदगी मे रक्तदान शिबीर लिया गया हर साल की तरह इस साल भी भव्य रक्तदान शिबीर बड़े उत्साह देखने को मिली नौजवान लड़कों की भीड़ रक्तदान देते हुए देख सकते हैं सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक 150 लोगों ने रक्तदान दिया अध्यक्ष हरीश कुरैशी इनका कहना है 5:00 बजे तक 400 से 500 लोग रक्तदान करेंगे इस वक्त मौजूद नसीम खलीफा, दौला कुमठे,अशफाक मेंबर, चौधरी, माहबली कुरैशी,दौला भाई शेख,सलीम (पामा)सैयद, सादिक मुजावर,बसरी,जहीर कुरैशी,अज्जू भाई शेख,अध्यक्ष हरीश कुरैशी गुडलक सामाजिक संस्था के सभी पदाधिकारी नौजवान,बुजुर्ग बड़े तादाद में मौजूद थे लोकप्रधान न्यूज़ चैनल से अध्यक्ष हरीश कुरैशी,दौला कुमठे,चौधरी ने क्या कहा देखिए हमारे पत्रकार गफूर सौदागर इन की रिपोर्ट
Leave a Reply