क्यूर हेल्थ अँड कॉस्मो क्निनीक की तरफ से मोफत तपाससणी शिबीर —
मोफत शिबीर “क्युर हेल्थ अँड कॉस्मो क्लिनीक” की तरफ से इतवार 17 नवंबर 2024, सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक सभी बीमारियों के लिए मोफत शिबीर का आयोजन किया गया जिसमें शुगर,बीपी, थायराइड, जैसे बीमारियों के सभी रोग की मोफत तपाससणी की गई इस शिबीर में बच्चों की बीमारियो तत्व बीमारी,बालों का गिरन बीमारी,औरतों का रोग तज्ञ, जैसी बीमारियों,और उसकी दवाइयां मोफत दी गई ” डॉ मुस्कान, पता 434 साखर पेठ, इकरार अली मस्जिद के बाजू में बुधवार बाजार यहां शिबीर रखा गया था महेबूब( दौला) नालबंद इनके हाथों से ओपनिंग की गई इस वक्त मौजूद महेबूब जमखंडी,शामा जामखंडी,सभी नागरिक बड़ी तादाद में मौजूद थे हमारे पत्रकार गफूर सौदागर इनकी रिपोर्ट
Leave a Reply