सोलापुर जिला हिंदी शिक्षक संघ की तरफ से वार्षिक पारितोषिक वितरण —

सोलापुर जिला हिंदी शिक्षक संघ की तरफ से वार्षिक पारितोषिक वितरण —

महाराष्ट्र हिंदी शिक्षक महामंडल, पुणे ( पंजीकृत) सोलापुर जिला हिंदी शिक्षक संघ, सोलापुर द्वारा आयोजित हिंदी दिन के अवसर पर हिंदी आदर्श शिक्षक पुरस्कार वितरण किया गया इस प्रोग्राम के अध्यक्ष मा. सुरेश कोडम और प्रमुख अतिथि सोलापुर जिला माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल के मुख्याअध्यापक संघ के अध्यक्ष मा.तानाजी माने इनकी उपस्थिति में प्रोग्राम लिया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह यह हिंदी दिन के अवसर पर लिया गया जिसमें सोलापुर शहर ग्रामीण के पांचवी से दसवीं तक ड्राइंग कंपटीशन,निबंध स्पर्धा,जो विद्यार्थी पहला दूसरा तीसरा ईनाम हासिल किया उनको ट्रॉफी गुलाब का फूल, देकर सम्मान किया गया इस प्रोग्राम में शिक्षक,विद्यार्थी,पालक, बड़ी तादाद में मौजूद थे इस वक्त मौजूद इस संस्था के उपाध्यक्ष अरविंद शिंदे सर,कार्यअध्यक्ष हसन बंदूकवाले, हणमंत शिरीड, तुकाराम सुतार,धनंजय सुतार, हसन साहब जमादार,बाबासीब भेकी,जाधव,अनिल काळे, मखाने माने, संतोष पवार,भागन मैडम, निवासे सर, इन सबक की मौजूदगी में प्रोग्राम हुआ हमारे पत्रकार गफूर सौदागर इनकी रिपोर्ट

 

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *