एमडी युनूस उर्दू मॉडन हायस्कूल में खेल के मुकाबले लिए गए—
एमडी यूनुस उर्दू मॉडल हाईस्कूल, जूना बिड़ी घरकुल सोलापुर इस हाई स्कूल में ( क्रीडा स्पर्धा साप्ताह) खेल के मुकाबले लिए गए जिसमें रनिंग, खो खो, लिंबू चमचा,यह खेल के मुकाबले इस स्कूल में बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया जिसमें लड़कियों मुंह में चमचा मे नींबू लेकर दौड़, संगीत कुर्सी,खो खो, यह खेल लड़कों और लड़कियांने दोनों ने किस खेल में हिस्सा लिए थे इस वक्त मौजूद हेडमास्टर अ करीम रचभरे,मुल्ला सर, बटघर सर, नसरीन पागा,समीर बागवान सर, सज्जाद रचभरे, सभी टीचर्स बच्चे, बड़ी संख्या में मौजूद थे
Leave a Reply